आप अंग्रेजी बोलना चाहते है या चाहती है तो केवल शुरुवात करना ही 50 % हल है क्योकि आपने कोशिश किया है तो आपको आगे अपने इसी विचार को बरकरार रखकर कोशिश करते रहे दूसरी बात यह की आपकी सोच बहुत सही है की आप रोज 10 वाक्य अंग्रेजी में बोलेंगी या बोलेंगे तो आप पहले से बेहतर जरुर अंग्रेजी बोलेंगे न की आपका कोई नुकसान होगा
एक कहावत आपने भी सुना ही होगा की" बूंद बूंद से घड़ा भर जाता है " तो आप भी अगर रोज 10 अंग्रेजी के वाक्य बोलेंगे तो जरुर आप अपने को बेहतर बना पाएंगे और एक दिन आप तेजी से और आसानी से अंग्रेजी बोलेंगे
मै तो आपको कहूँगा की आप हिंदी में जो बोल रहे है उसको ही धीरे धीरे ही सही अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करिए तब आप और तेजी से अंग्रेजी बोलना सीखेंगे |
यहा मै आपको एक एप्प के बारे में बता रहा हू जो आपकी मदद करेगा रोजाना अंग्रेजी बोलने में CLICK HERE
0 टिप्पणियां