14 words about doctors profession with explain in Hindi डाक्टरी पेशे के 14 शब्द
अक्सर जब हम किसी बड़े अस्पताल में जाते है तो देखते है वहा इलाज कराने के लिए अलग अलग विभाग बने होते है जहा शरीर के किसी खास अंग के या भाग के विशेषज्ञ डॉक्टर होते है जहा मरीज अपने समस्या को बता कर परामर्श करता है पर अस्पताल में जाने पर मरीज के साथ एक समस्या यह भी आती है की वह अपने रोग परामर्श के लिए किस विभाग में जाये या किस स्पेस्लिस्ट डॉक्टर से मिले क्योकि वहा अंग्रेजी में उटपटांग से विभाग के नाम लिखे होते है
ऐसा इसलिए होता है क्योकि वो शब्द के अर्थ आप नही जानते हो पर आज आप उन्ही उटपटांग लगने वाले अंग्रेजी शब्दों के बारे में जानेंगे जिससे आप भटके नही बड़े अस्पताल में जाकर बल्कि अपने ज्ञान से अपने लिए लोगो का आकर्षण व सम्मान बटोरे |
1. Internist ( इंटरनिस्ट ) - शरीर के आन्तरिक अंगों की बीमारियों का विशेषज्ञ
2.Dermatologist ( डर्मेटोलॉजिस्ट ) - चर्म रोगों का विशेषज्ञ
3.Gynaecologist ( गाइनिकॉलॉजिस्ट ) - स्त्री रोगों का विशेषज्ञ
4. Obstetrician ( ऑब्स्टेट्रिशियन ) - जच्चा विशेषज्ञ
5. Ophthalmologist ( ऑफ्थैलमोलॉजिस्ट ) - आंखों के रोगों का डाक्टर
6. Orthodontist ( ऑरथोडैन्टिस्ट ) - दांतों का विशेषज्ञ डाक्टर जो टेढ़े दांतों को सीधा करता है ।
20 कहावते जो आपको जानने चाहिए - click here
7. Psychiatrist ( साइकिएट्रिस्ट ) - मानसिक रोगों का विशेषज्ञ ( मनोचिकित्सक )
8. Paediatrician ( पीडीएटरिशिअन ) - केवल शिशुओं और छोटे बच्चों का डाक्टर
9. Podiatrist ( पोडिएट्रिस्ट ) - पांव की छोटी - मोटी बीमारियों का डाक्टर
10. Pathologist ( पैथॉलॉजिस्ट ) - प्राकृतिक रोगों के कारणों को जानने वाला डाक्टर
1 टिप्पणियां
Bahut achha jio
जवाब देंहटाएं